
बताया जा रहा है कि बीड़ी नहीं देने के विवाद के चलते दोनों ने अपने ही मोहल्ले के परिचित ललित यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
17 दिसंबर की रात घटना की जानकारी मिलते ही थाना तिल्दा नेवरा एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। वहां रेत के ढेर में ललित यादव का शव लहूलुहान हालत में मिला।
जांच में उसके पेट पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान पाए गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की।
हत्या की बात कबूल की
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान पता चला कि मृतक को आखिरी बार दो नाबालिग लड़कों के साथ देखा गया था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
गुस्से में किया था वार
दोनों नाबालिगों ने बताया कि झगड़े के दौरान उन्होंने गुस्से में आकर धारदार हथियार से ललित यादव पर वार कर दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।
आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।