
इसके बाद आरोपी ने गर्लफ्रेंड के कपड़े उतारे और चूल्हे में जला दिया। शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया। जिससे शव छोटा हो गया। उसके बाद प्लास्टिक की बोरी में शव को पैककर ऑटो में लेकर घूमते रहा। आधी रात को शव को नाली में फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि, महिला की 2 बार पहले ही शादी हो चुकी थी, वो दोनों पति को छोड़ चुकी थी। तीसरे के साथ लिव-इन में रहती थी। पुलिस ने आरोपी तुलाराम बंजारे, मददगार भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुपेला थाना इलाके का है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, भिलाई की रहने वाली आरती निर्मलकर उर्फ भारती (34) पिछले 4-5 महीने से प्रेमी तुलाराम बंजारे (33) के साथ कोसानगर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। 5 दिसंबर 2025 की शाम दोनों ने शराब पार्टी की। इसके बाद खाना खाया। दोनों खूब नशे में थे।
इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने गुस्से में आकर आरती को थप्पड़ मारा, गला दबाया और उसका सिर दीवार पर जोर से टकरा दिया। इससे आरती जमीन पर गिर गई। फिर दोबारा उठी ही नहीं।
उसके बाद आरोपी तुलाराम ने आरती के शव को प्लास्टिक की बोरी में भर दिया।
लाश को ठिकाने लगाने भाई और ऑटो ड्राइवर दोस्त की ली मदद
आरती की हत्या करने के बाद तुलाराम ने इसकी जानकारी अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे (28) और दोस्त ऑटो ड्राइवर शक्ति भौयर (42) को दी। दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद की। आरती की लाश को पैक कर शक्ति की ऑटो में डाला और उसे ठिकाने लगाने के लिए शहर में घूमते रहे।
इसके बाद वे चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के पास पहुंचे। यहां लोगों की आवाजाही होने की वजह से कई घंटों तक वे ऑटो में ही बैठे रहे। लोगों के जाने का इंतजार करते रहे। जब पूरा सन्नाटा हो गया तो तड़के 3 बजे लाश को नाली में रखकर भाग गए।