छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ DSP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पदस्थ DSP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ है। आरोपी युवक-युवती 80 किलोमीटर पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे थे। जहां मौका मिलते ही आरोपियों ने अधिकारी पर चाकू से वार कर दिया। DSP के चेहरे, गले-सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश में ये हमला हुआ है। DSP तोमेश वर्मा किसी काम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इस दौरान दुर्ग के रहने वाले रमाशंकर साहू और रजनिशा वर्मा भी उनका पीछा करते हुए सुकमा से दंतेवाड़ा आ गए। डॉक्टर के अनुसार अफसर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने हमलावर युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों और तोमेश वर्मा के बीच दुर्ग जिले की कोर्ट में पहले से एक प्रकरण विचाराधीन था। जिसमें सितंबर 2025 में दोषमुक्ति हुई थी। इसी पुराने केस से जुड़ी रंजिश को हमले का कारण माना जा रहा है।

युवक-युवती से पूछताछ जारी- ASP

इस पूरे मामले में दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी पहलुओं में मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version