छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली और नारे लगाए। इसके बाद बांग्लादेश का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक पर इकट्ठा हुए। वहां से उन्होंने सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, घड़ी चौक और सुभाष चौक होते हुए महात्मा गांधी प्रतिमा चौक तक रैली निकाली।

रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। महात्मा गांधी प्रतिमा चौक पर पहुंचकर उन्होंने बांग्लादेश के पुतले का दहन विरोध जताया।

बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ गंभीर अमानवीय घटनाएं हो रही हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इसके विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और रायगढ़ में भी यही आक्रोश दिखाया गया।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन रायगढ़ के तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम तुरंत उठाए जाएं।

सरकार जल्द कोई कदम उठाए

नगर विद्यार्थी प्रमुख सुमीत बेहरा ने बताया कि आज पुतला दहन इसी आक्रोश के रूप में किया गया। हाल ही में बांग्लादेश में दीपूदास चंद्रा को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। वहां लगातार लूटपाट और हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभी भी कोई कदम नहीं उठाती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version