
सोमवार को आरपीएफ की टीम को खबर मिली कि पश्चिम बंगाल का आदतन अपराधी ट्रेन में सफर कर रहा है। इस पर आरपीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से उसकी जानकारी जुटाई, जिसके बाद संदेही युवक का पीछा करने के पाइंट दिए गए। इस बीच पता चला कि युवक बिलासपुर स्टेशन में देखा गया है।
पुलिस और आरपीएफ ने चलाया ऑपरेशन जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी। फिर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने कंट्रक्शन कॉलोनी के पास युवक को पकड़ लिया। इस दौरान उसके थैले की तलाशी ली गई, जिसमें कट्टा, कारतूस, 2 मोबाइल के साथ 3 ट्रेन टिकट बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हार्डकोर अपराधी है युवक संदेही युवक को पकड़ कर पूछताछ की गई, तब पता चला कि वो पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के कठुआ केसिया का रहने वाला सद्दाम हसन शेख (32) है। उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है और वो कई बार जेल जा चुका है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हार्डकोर अपराधी बिलासपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।