छत्तीसगढ़ पुलिस ने जारी किया वॉट्सअप नंबर, इस पर लोग कर सकेंगे शिकायत मिलेगा ‘समाधान’

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पुलिस अब वॉट्सअप पर भी लोगों की शिकायत लेगी। पुलिस हेड क्वार्टर में इसके लिए समाधान सेल बनाया गया है। वॉट्सअप पर मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई इस सेल के लोग करेंगे। लोगों की शिकायतों पर पारदर्शी तरीके से काम हो सके, इस मकसद से डीजीपी डीएम अवस्थी ने समाधान कार्यक्रम की शुरूआत की है। वॉट्सअप पर शिकायत लेना इसी का एक हिस्सा है।

इस नंबर पर करें शिकायत

लोग अपनी शिकायतें वॉट्सअप नंबर 9479194900 पर मैसेज करेंगे। शिकायत भेजते ही उन्हें एक लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करा सकेंगे। लिंक पर क्लिक करते ही शिकायतकर्ता को अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर, थाने में दर्ज अपराध क्रमांक एवं शिकायत लिखनी होगी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय में मौजूद समाधान सेल इस पर एक्शन लेगी। इन शिकायतों की मॉनिटरिंग डीजीपी खुद करेंगे। शिकायतों का निराकरण होने पर पीड़ित के मोबाईल पर मैसेज भी भेजा जाएगा। जिलों में शिकायतों के निराकरण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी जिम्मेवार होंगे।

इस तरह की शिकायतें कर सकेंगे लोग

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यह प्लेटफार्म सीधे FIR दर्ज करवाने के लिए नहीं होगा। थानों में अगर FIR नहीं लिखी जा रही, या FIR दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो इसकी जानकारी लोग व्हाट्सएप पर दे सकेंगे। असामाजिक तत्व या गुंडा बदमाश लोगों को परेशान कर रहा है तो उसकी फोटो या वीडियो इस व्हाट्सएप नंबर पर लोग शेयर कर सकेंगे । इसके अलावा पुलिस के कर्मचारी अगर किसी प्रकार से कोई दुर्व्यवहार या कोई गड़बड़ी करते हैं तो उसकी जानकारी भी व्हाट्सएप नंबर के जरिए भेजी जा सकेगी।