लो बीपी और दिल की बीमारी समेत शरीर की इन 5 समस्याओं में फायदेमंद है कॉफी

Chhattisgarh Crimes

सर्दियों में अक्सर लोग कॉफी (coffee in winters) पीने की सलाह देते हैं। लेकिन, आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहते हैं। दरअसल, कॉफी जो कि कैफीन है, इसमें शरीर को गर्म रखने वाले कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में गर्मी पैदा करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर देते हैं। इससे शरीर की गर्मी बढ़ती है और ठंड नहीं लगती है। यही वजह है कि लोग सर्दियों में कॉफी पीने की सलाह देते हैं। लेकिन, इसके अलावा भी कॉफी का सेवन शरीर की कई समस्याओं में फायदेमंद है। कैसे, जानते हैं।

इन 4 बीमारियों में पिएं कॉफी-

1.जुकाम में कॉफी-coffee benefits in cold
जुकाम में कॉफी का सेवन काफी कारगर माना जाती है। दरअसल, कॉफी में कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि शरीर में गर्मी पैदा करते हैं और जुकाम को कम करने में मदद करते हैं। ये इम्यूनिटी बिल्डर है जो कि ठंड में जुकाम की समस्या को कम करने में मददगार है।

2. सिर दर्द में कॉफी-coffee benefits in headache
सिर दर्द में कॉफी पीना काफी कारगर तरीके से काम करती है। कैफीन न्यूरो सेल्स को शांत करने और ब्रेन एक्टिविटी को रिलैक्स करती है। इससे सिर दर्द में कमी आती है और आपकी ब्रेन एक्टिविटी बेहतर होती है।

3. लो बीपी में कॉफी-coffee benefits in low bp
लो बीपी में कॉफी का सेवन फायदेमंद है। कैफीन ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने और दिल के काम काज में तेजी लाती है। ये तेजी से ब्लड प्रेशर बढ़ाता है और तुरंत ही लो बीपी की समस्या में काम करती है।

4. दिल की बीमारी में कॉफी-coffee benefits in heart problems
दिल की बीमारी में कॉफी पीना फायदेमंद है। दरअसल, ये ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखने और बीपी को बैलेंस करने में मदद करती है। साथ ही ये एंटीइंफ्लेमेटरी भी है जो कि सेल्स में सूजन को रोकती है।

5. डायबिटीज में कॉफी-coffee benefits in diabetes
डायबिटीज में कॉफी पीना सेहत के लिहाज से अच्छा है। ये शुगर नहीं बढ़ाती, साथ ही डायबिटीज में दिल की बीमारी और ब्रेन की समस्याओं को कम करने में मदद करती है। इसलिए डायबिटीज के मरीज इसे पी सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)