कलेक्टर और एसएसपी ने बाजारों का किया निरीक्षण, दुकानदारों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। एक सप्ताह लॉकडाउन के बाद मंगलवार को राजधानी में एक बार फिर व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई है. सोमवार को मंत्री रवींद्र चौबे, कलेक्टर व प्रशासन के उच्च अधिकारियों की बीच समीक्षा बैठक के बाद रायपुर को लॉकडाउन से मुक्त कर दिया गया है. अब सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक जिले के सभी दुकान खुलेंगे.

रायपुर से लॉकडाउन भले ही हटा लिया गया हो, लेकिन व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने के लिए नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, साथ में कराना भी होगा. कलेक्टर ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किया था. इसके मद्देनजर मंगलवार सुबह कलेक्टर एस भारतीदासन ने एससपी अजय यादव समेत अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर राजधानी के बाजारों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने दुकानों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जैसे नियमों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दुकान संचालकों को भी नियमों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.