कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय के सहायक को किया निलंबित, रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने रोशन लाल सोनी, सहायक वर्ग – 02, अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय बागबाहरा, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस आशय के आदेश आज कार्यालय कलेक्टर कार्यालय से जारी कर दिए गए है।

रोशन लाल सोनी, तहसील कार्यालय सरायपाली, संलग्न अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय बागबाहरा, जिला- महासमुंद में पदस्थ थे। उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा) बागबाहरा कार्यालय में रीडर के पद पर रहते हुए डायवर्सन के प्रकरण में किसी व्यक्ति से 30 हजार रुपए राशि लिये जाने एवं बाद में 10 हजार रुपए और मांग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुंद निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।