महाविद्यालय के स्वयंसेवक हुऐ छुरा नगर के स्वच्छता अभियान में शामिल

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कचना धुरुवा महाविद्यालय एवं निजी कचना धुरूवा महाविद्यालय के रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा नगर पंचायत छुरा के तत्वाधान में नगर में स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय द्वारा नगर के शीतल मंदिर प्रांगण से घास की छिलाई, व सफाई करते हुए बस स्टैंड से मुख्य मार्ग जय स्तंभ चौक तक एवं निजी कचना धुरूवा महाविद्यालय के रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान डाक घर के सामने से बाजार चौक, सदर होते स्वर्ण जयंती चौक तक रैली का आयोजन किया गया।

Chhattisgarh Crimes

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर मिथलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि “हमे स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना है एवं अपने गांव, नगर, प्रदेश को स्वच्छ बनाते हुए स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।” इसी कड़ी में वरिष्ठ समाज सेवी शीतल ध्रुव ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा है , स्वच्छता का व्रत लेकर हमे स्वच्छ राष्ट्र , स्वस्थ समाज का निर्माण करना है और देश को स्वच्छता में सबसे अग्रणी बनाना है।

Chhattisgarh Crimes

मुख्य नगर पंचायत छुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में विरेंद्र सिंह ठाकुर नगर पंचायत नोडल अधिकारी, शासकीय कचना धुरुवा महाविद्यालय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर विनीत साहू ,निजी कचना धुरूवा महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारीआर आर कुर्रे ,तरुण निर्मलकर, निर्मला यादव, पवन कुमार यादव, विनोद यादव, आरती साहू, रेशमा साहू ,जागृति सोरी, लेकेश्वरी साहू, योमेंद्र कुंजाम, दिनेश कुंजाम,जागृत , तारकेश कार्तिक, के साथ राष्ट्रीय सेवा दल के स्वयं सेवक सैकड़ों की संख्या में स्वच्छता अभियान का कार्य किये।

Chhattisgarh Crimes