वन अमला द्वारा नागाबुड़ा में 41 नग इमारती लकड़ी की जप्ती

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद । जिले में वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन पर वन अमला द्वारा गरियाबंद परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागाबुड़ा में छापामारी कर 41 नग इमारती लकड़ी की जप्ती की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नागाबुड़ा के घुरवा वल्द बुधार एवं तालेश्वर वल्द शंकर लाल ध्रुव के मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घुरवा ने अपने घर एवं बाड़ी में विभिन्न स्थान में विनिर्दिष्ट ईमारती वनोपज सागौन लट्ठा रखा था। जिसका माप करने पर 16 नग 0.305 घन मीटर सागौन लट्ठा जप्त किया गया, जिसकी राशि लगभग 17 हजार रूपये है।

Chhattisgarh Crimes

इसी प्रकार ग्राम नागाबुड़ा के ही तालेश्वर वल्द शंकरलाल ध्रुव के घर एवं बाड़ी की भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तालेश्वर ध्रुव ने अपने घर में विभिन्न स्थान में विनिर्दिष्ट ईमारती वनोपज बीजा का चिरान रखा था। जिसका माप करने पर 25 नग = 0.421 घन मीटर बीजा का चिरान जप्त किया गया। जिसकी राशि लगभग 25 हजार रूपये है। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33, छ0ग0 संरक्षित वन नियम 1960 एवं छ.ग. काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1984 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है। छापामारी अभियान में वनक्षेत्रपाल पुष्पेन्द्र साहू, वनपाल सहायक अजीत राम वर्मा, राम कुमार रात्रे एवं गरियाबंद परिक्षेत्र के समस्त वन अमला शामिल थे।