कांग्रेस ने बीजेपी को वीडियो जारी कर दिलाई पिछले उपचुनावों की याद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों मैदान में कूद चुके हैं. दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया है. एक तरफ कांग्रेस राज्य सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को लेकर सीएम भूपेश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, तो वहीं भाजपा पूर्व सीएम रमन सिंह की अगुवाई में पांचवी बार उपचुनाव के मैदान में उतरी है. इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पार्टी के नेतृत्वकर्ता यानी तीन बार प्रदेश की कमान संभाल चुके रमन सिंह की कप्तानी पर तंज कसा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पिछले 4 उपचुनावों का जिक्र किया गया है. वीडियो में बताया गया है कि किस तरह बीजेपी पिछले चार उपचुनावों में मुंह की खाती आई है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह हर बार रमन सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा और फिर आखिर में खुद रमन सिंह ने हार की नैतिक जम्मेदारी ली. इन सारी बातों का जिक्र कांग्रेस की ओर से पोस्ट किए गए वीडियों में है.

बता दें कि भानुप्रतापपुर में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं 8 दिसंबर को नतीजे आने हैं. इसके लिए लिए कांग्रेस की ओर से दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी प्रत्याशी हैं. तो वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम पर दाव खेला है.