नामांकन के बहाने कांग्रेस की सावित्री और भाजपा के ब्रह्मानंद ने दिखाई ताकत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी ब्रम्‍हानंद नेताम और कांग्रेस की उम्‍मीदवार सावित्री नेताम ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने शहर में निकाले गए जुलूस के बहाने कांग्रेस व भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन किया।

इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्‍नी सावित्री मंडावी को टक्कर देने के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रम्‍हानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है। मनोज मंडावी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सावित्री मंडावी के नामांकन के समय मौजूद थे। नामांकन के बाद सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा में सावित्री मंडावी की जीत का दावा किया।

Chhattisgarh Crimes

भाजपा प्रत्‍याशी ब्रम्‍हानंद नेताम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। ब्रम्‍हानंद नेताम के नामाकंन के समय प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव सहित कई दिग्‍गज नेता मौजूद थे। इधर, प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी। इधर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सावित्री मंडावी के समर्थन में प्रत्याशी नहीं उतारने की घोषणा की है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान छोड़कर हट गई है।

इससे पहले नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख से एक दिन पहले कांग्रेसकांग्रेस चुनाव समिति ने सावित्री मंडावी के नाम की घोषणा की। इस उपचुनाव में कांग्रेस की सावित्री मंडावी, भाजपा के ब्रम्हानंद नेताम और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम गुर्री के बीच मुकाबला होगा। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी गुरुवार को शक्तिप्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उपचुनाव में आदिवासी समाज ने हर पंचायत से एक प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी। 44 पंचायतों से प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र खरीदा है, लेकिन एक भी प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।