कोरोना: प्रदेश में आज मिले 1259 नये मरीज, 13 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार जारी है। आज भी प्रदेश में 1259 नये मरीज मिले है। वहीं प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25720 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में मौत के आंकड़ों को देखें तो 13 मौत आज हुई है। वहीं कुल 19070 एक्टिव केस अभी प्रदेश बचे हैं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या आज 640 रही है।

जिलेवार कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखें तो प्रदेश में आज भी राजधानी मे कोरोना मरीज का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा। आज रायपुर में 209 नये कोरोना मरीज मिले हैं। दुर्ग में 71, राजनांदगांव में 83, बालोद में 101, बेमेतरा में 20, कबीरधाम में 12, धमतरी में 61, बलौदाबाजार में 52, महासमुंद में 49, गरियाबंद में 6,, बिलासपुर में 125, रायगढ़ में 82, कोरबा में 79, जांजगीर में 106, मुगेली में 8, जीपीएम में 8, सरगुजा में 41, कोरिया में 23, सूरजपुर में 23, बलरामपुर में 8, जशपुर में 11, बस्तर में 13, कोंडागांव में 22, दंतेवाड़ा में 15, सुकमा में 1, कांकेर में 18, नारायणपुर में 0 और बीजापुर में 9 नये मरीज मिले हैं।

आज सबसे ज्यादा मौत रायगढ़ में 3 मौत हुई है, वहीं रायपुर और राजनांदगांव में 2-2 मौत हुई है, वहीं धमतरी, कोरबा, जांजगीर, कोरिया, जशपुर और कांकेर में 1-1 मौत हुई है।