राजेश मूणत के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुए पार्षद, केंद्र सरकार से करेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में सभी पार्षद दिल्ली रवाना हुए। अवैध चौपाटी निर्माण समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार से शिकायत करेंगे।रायपुर स्मार्ट सिटी के नियमों के विपरीत निर्माण कार्यों से अवगत कराएंगे। सांसद सुनील सोनी, सरोज पांडेय भी दिल्ली जा रहीं हैं। सभी नेता केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर भ्रष्टाचार सम्बंधी दस्तावेज सौंपेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर साइंस कॉलेज स्थित चौपाटी का मामला अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर पहुंच चुका है। चौपाटी निर्माण के खिलाफ पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक जनहित याचिका दायर की है, जिसे हाईकोर्ट ने आज स्वीकारते हुए मामले में प्राथमिक सुनवाई की। चीफ जस्टिस और जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य शासन, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम और कलेक्टर रायपुर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी सोमवार को तय की गई है।