सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे नक्सलगढ़, अति संवदेनशील एलमागुंडा कैंप में जवानों के साथ बिताएंगे रात

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक डा एसएल थाउसेन नक्सल प्रभावित सुकमा पहुंच चुके हैंं उन्हें दोपहर को पोटकपल्ली कैंप में सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करनी थी किंतु मौसम खराब होने की वजह से हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका।

डीजी ने दोपहर में सुकमा पुलिस लाइन में अधिकारियों और सीआरपीएफ की बस्तरिया बटालियन के युवाओं से बातचीत की। डीजी रात अति नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में जवानों के साथ बिताएंगे। इसके लिए वह एलमागुंडा रवाना हो चुके हैं।

शुक्रवार दोपहर को वह दक्षिण बस्तर के तीन जिलों सुकमा, बीजापुर व दंतेवाड़ा के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा भी सुकमा जाएंगे।