ईरानी डेरा में सीएसपी नसर सिद्दीकी ने की कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के सड्डू स्थित ईरानी डेरा में शुक्रवार को तीन थानों की पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने नशे के सौदागर आरोपी बदमाश शाहरुख ईरानी को गिरफ्तार किया है. उसके घर से धारदार हथियार, गांजा और सिरप बरामद किया है. सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दकी के नेतृत्व में पंडरी थाना प्रभारी याकूब मेमन, तेलीबांधा उपनिरीक्षक उमाशंकर राठौर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने यह छापेमार कार्रवाई की है.

आरोपी शाहरुख ईरानी आदतन बदमाश जमन और यासीन ईरानी का भाई है. आरोपी पिछले लंबे समय से ईरानी डेरा में बेधड़क नशे का अवैध कारोबार कर रहा था. लेकिन पुलिस को शिकायत मिलते ही सीएसपी सिविल लाइन के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्रवाई की है.

इस दौरान पुलिस ने शाहरुख ईरानी के घर से 55 बोतल कोरेक्स सिरप, करीब 8 किलोग्राम अवैध गांजा और 2 धारदार चाकू बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

इस मामले में सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्दकी ने बताया कि सब-डिवीजन के पुलिस जवानों के साथ मिलकर ईरानी डेरा में छापेमार कार्रवाई की गई. आरोपी शाहरुख ईरानी के घर से धारदार हथियार समेत अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.