उरला इलाके में कांग्रेस नेता के लापता भतीजे की एक महीने बाद मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में कांग्रेस नेता के लापता भतीजे की एक महीने बाद लाश मिली है। युवक का शव WRS कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के पास से जमीन से खोदकर निकाला गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव दफनाने की आशंका जाहिर करते हुए देर शाम थाने का घेरावकर जमकर प्रदर्शन किया। कुछ ही देर बाद विधायक सत्यनारायण शर्मा भी उरला थाना पहुंचे और उरला सीएसपी व थानेदार से इस संबंध में बातचीत की।

दरसअल, बिरगांव नगर निगम एमआईसी मेम्बर इकराम अहमद का भतीजा वाहजुद्दीन उर्फ बाबू 21 वर्षीय 25 सितम्बर से लापता था। इसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया और इस मामले में पूछताछ की। पूछताछ में लापता युवक के बारे में जानकारी मिलने के बाद आज डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में पता चलने के तहसीलदार की मौजूदगी में रेलवे पटरी के पास युवक का शव को खुदाई कर निकाला गया।

इधर इस घटना के बाद एमआईसी मेम्बर सहित लोगों की भीड़ उरला थाने पहुंच गई और पुलिस की कार्रवाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। कुछ देर बाद पूर्व मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा भी थाने पहुंचे। विधायक ने उरला सीएसपी से इस संबंध में चर्चा कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

फिलहाल पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत करवा दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।