नाला पर कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। ​जिले में नाला पार कर रहे एक परिवार पानी में बह गया। खोजबीन में लगी गोताखोरों की टीम ने आज तीन की लाश नाला से बाहर निकाला है। मृतकों में एक महिला और 2 बच्चे है। जानकारी के अनुसार चंदौरा गांव के खेरा ढोढ़ी में देर रात नाला पार करते समय एक परिवार नाले में बह गया।

बताया जा रहा है कि बारिश के चलते नाला उफान पर है। नाले में परिवार के बहने की खबर मिलते ही चलगली पुलिस ने खोजबीन शुरू की। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने तीन लोगों की लाश बरामद की। महिला समेत दो बच्चों लाश पुलिस ने बरामद की है।

Exit mobile version