भागवत सुनने का आर्डर जारी करने वाले BEO को DEO कार्यालय किया गया अटैच

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिहावा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम बघेल ने कुरूद में भागवत कथा सुनने के लिए बीईओ द्वारा आदेश जारी किए जाने की शिकायत को संज्ञान में लिया और कुरूद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश डीईओ को दिए. वहीं मगरलोड के तहसीलदार की शिकायत मिलने के बाद उन्हें भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.

सिहावा में भेंट मुलाकात की समीक्षा बैठक में सीएम बघेल ने दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी ली. उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर के शेक यहां भी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है. उन्होंने तीखुर प्रोडक्ट बनाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में दवाई की उपलब्धता और स्टाफ की जानकारी ली. जुआ, सट्टा, चाकूबाजी की शिकायत मिलने की बात पर मुख्यमंत्री ने तत्काल लगाम लगाने एसडीओपी को निर्देशित किया.

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार दे रही है. इस वर्ष 700 करोड़ का बजट रखे हैं, 300 करोड़ रिलीज कर दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार-प्रसार भी करें, जिनका घर पूर्ण हो चुका है. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के 10 शासकीय कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे सोंढुर में मरम्मत कार्य की जानकारी पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है.

50 मिनट में हटाने का आदेश

धमतरी जिले के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने भागवत कथा सुनने का आदेश निकालने पर बीईओ को हटाने का आदेश दिया था। सीएम की घोषणा के बाद हरकत में आए सीएम के रायपुर पहुचने से पहले स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और 50 मिनट में हटाने का आदेश जारी कर दिया।

BEO जिला मुख्यालय अटैच, आदेश जारी