देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 848 लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. कोरोना के आंकड़े 31 लाख पार गया है. पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे 848 लोगों की जान चली गई. देश में अब तक 58 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को 60 हजार 975 मरीज की पहचान की गई. इसके साथ मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31 लाख 67 हजार 324 पहुंच गई. जिसमें 7 लाख 4 हजार 348 सक्रिय मामले हैं. वहीं इलाज के बाद 24 लाख 4 हजार 585 स्वस्थ हो चुके हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 24 अगस्त तक 3 करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 सैंप्ल्स का जांच किया गया. जिसमें सोमवार को जांच किये गए 9 लाख 25 हजार 383 सैंपल्स शामिल हैं.

Exit mobile version