धमतरी पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा: चोरी के पैसे के बंटवारे को लेकर हुई विवाद, बना मौत का कारण

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 24 वर्ष का शव सोनामगर निर्माणाधीन पुल के नीचे पड़ा हुआ है,सूचना कि तस्दीक पर हमराह स्टॉफ के मौके पर पहुँचकर प्रार्थी विजय सिन्हा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव पंचनामा तैयार कर शिनाख्ती कि कार्यवाही किया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी मंयक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस द्वारा अज्ञात मृतक एवं संदेही का पता तलाश के दौरान संदेही नूतन ध्रुव पिता शिवमणी ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन दरगहन थाना चारामा जिला कांकेर के मिलने पर एवं संतुष्टी जनक जवाब नहीं देने पर थाना लाकर दिनांक 26.05.22 को पूछताछ कर कथन लिया गया जो अपने दोस्त ईमामुददीन पिता फकरुदीन खान उम्र 26 वर्ष साकिन बाजार पारा वार्ड क्रमांक 8 चारामा थाना चारामा जिला कांकेर हॉल मुकाम बाजार पारा कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी एवं दयाशंकर तिवारी पिता कुमुद तिवारी उम्र 35 वर्ष साकिन रत्नेश्वरी दुर्गा मंदिर के पास रत्नाबांधा धमतरी थाना कोतवाली जिला धमतरी एवं तरूण यादव पिता रमेश यादव उम्र 24 वर्ष एवं युगल किशोर देंवागन पिता स्व ० अमृत देवांगन उम्र 23 वर्ष साकिन चारामा थाना चारामा के साथ दिनांक 25.05.2022 को नगरी आकर शराब भटठी से शराब लेकर शराब पीकर पुनः शराब लेकर देउरपारा कर्णेश्वर मंदिर श्मशान घाट के पास थाना सिहावा क्षेत्र पहुॅचकर पुनः शराब पीने एवं शराब के नशे में युगल किशोर देंवागन द्वारा अश्लील गाली गलौच करने के कारण आरोपी ईमामुददीन खान एवं दयाशंकर तिवारी द्वारा युगल किशोर देवागन को एवं ईमामुददीन खान , दयाशंकर तिवारी एवं नूतन ध्रुव द्वारा तरूण यादव को धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने सिहावा के अपराध क्रमांक 98 / 22 धारा 302 भादवि०कायम कर विवेचना के दौरान मृतक युगल किशोर देवागन का हत्या कर शव को छुपाने के लिये अमेठी महानदी रेत में दफना देना एवं आरोपियों द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य को छुपाये के उद्देश्य से साक्ष्य नष्ट किए जाने पर प्रकरण में धारा 201, 34 भादविं जोडी गई है। तथा उपरोक्त तीनो आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू दो मोटर सायकल जप्त कर तीनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.05.2022 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जायेगा।