दिहाड़ी मजदूर पिता ने बेटी के आनलाईन क्लास के लिए नहीं खरीद पाया स्मार्ट फोन तो फस्ट ईयर की छात्रा ने कर ली खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आनलाइन कक्षाओं के लिए स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ होने से दुखी होकर कॉलेज के 20 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्रांति पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी दिलीप सरकार ने कहा कि मल्ली कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा जयंती बाउली ने सोमवार रात को सरीपुकुरी इलाके के डाबरीपारा गांव में अपने घर में फांसी लगा ली। उसके पिता अविराम बाउली ने पुलिस को बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और बहुत मुश्किल से बेटी की फीस का प्रबंध कर पाते हैं।

अविराम ने कहा, मेरी बेटी को कुछ समय से आनलाइन कक्षाओं के लिए स्मार्टफोन की जरुरत थी। वह परेशान थी क्योंकि मैं उसके लिए यह खरीद नहीं पा रहा था। लेकिन क्या मुझे पता था कि वह ऐसा कुछ कर लगी नहीं तो मैंने कहीं से पैसे उधार लेकर फोन खरीद लिया होता। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version