निजी स्कूलों के फीस की मांग को रोकने के लिए युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। युवा कांग्रेस ने निजी स्कूलों के फीस की मांग को अनुचित बताया है और इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। युवा नेता अय्यूब खान ने बताया कि निजी स्कूलों के संचालक अप्रैल से सितंबर माह तक कि फीस को एक साथ जमा करने की मांग पालकों से व्हाट्सऐप और एसएमएस भेजकर कर रहे हैं। फीस नहीं जमा करने पर निजी स्कूलों के द्वारा आनलाइन क्लास सुविधा बंद करने का संदेश भी व्हाट्सअप और मोबाइल में भेजा जा रहा है।

बहुत से पालक फीस आनलाइन क्लास बंद लिए जाने के डर से जमा करने पहुंच भी रहे। युवा कांग्रेस नेता अय्यूब खान ने कहा कि बहुत से पालक, जिनका कारोबार बंद हो गया है वो फीस जमा करने कर्ज लेने को मजबूर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री इस विषय पर संज्ञान लेकर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है। निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने और परेशान पालकों को राहत देने का आग्रह ज्ञापन के माध्यम से किया है।

Exit mobile version