बाइक से घर जा रहे LIC एजेंट को कुत्तों ने दौड़ाया, बैलेंस बिगड़ा और गिरकर चले गई जान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक युवक को रात के वक्त कुत्तों से दौड़ा दिया। वो बाइक पर था। कुत्तों की वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और वो हादसे का शिकार हो गया।

ये घटना शहर के गुढ़ियारी इलाके की है। रात के वक्त दुलेश साहू नाम का युवक बाइक से अपने घर जा रहा था। अक्सर सड़कों पर रहने वाले आवारा कुत्ते बाइक सवार या कार सवारों को दौ़ड़ाते हैं। इसी तरह दुलेश को भी भौंककर दौड़ाने लगे, उसपर झपटने लगे। इस वजह से संतुलन खोकर दुलेश गिर पड़ा। सिर पर गहरी चोट आई। कुछ देर सड़क पर ही पड़ा रहा, फिर राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद अब युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक दुलेश LIC एजेंट का काम करता था। परिवार के साथ गुढ़ियारी इलाके में ही रहता था। लोगों ने बताया कि गुढ़ियारी समेत आस-पास के इलाकों में इसी तरह रात में आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता था। जो अक्सर राहगीरों को दौड़ाते हैं। इनकी वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। संतोषी नगर से सेजबहार जाने वाली सड़कों पर भी इसी तरह के कई हादसे हो चुके हैं।