PHE कार्यालय में पदस्थ कार्यालय सहायक पति की पत्नी ने पुत्र के साथ मिलकर की हत्या

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पीएचई में पदस्थ कार्यालय सहायक की उसकी पत्नी व बेटे ने हत्या कर दी। फिर हार्ट अटैक से हुई मौत का कारण बता अंतिम संस्कार करने लगे। तभी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया और मामले का खुलासा हुआ। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी के नजरलाल पारा निवासी 55 वर्षीय दिलहरण यादव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यालय सहायक थे। 30 सितंबर की देर शाम को उनकी मौत घर मे हो गयी। घर मे उनकी मौत के वक्त उनकी पत्नी रामायण बाई यादव(53 वर्ष) व उनका छोटा पुत्र रोशन यादव (28) वर्ष उपस्थित थे। उन्होंने अडोसियो पड़ोसियों को हार्ट अटैक से दिलहरण की मृत्यु की जानकारी दी। फिर 11 तारीख को अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस को किसी ने संदिग्ध मौत की सूचना दे दी।

सिरगिट्टी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सर में चोट लगने से मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र रोशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गुमराह करता रहा फिर सख्ती बरतने पर टूट गया। उसने बताया कि 30 सितंबर की शाम लगभग साढ़े 6 बजे दिलहरण यादव ने पहले घर में ही शराब पी। फिर नशे में अपनी पत्नी व बेटे से अश्लील गाली गलौच करने लगा। इस बात से परेशान होकर मां- बेटे ने दिलहरण की बेल्ट से गला घोंटे फिर दीवाल से उसका सर पटक पटक कर हत्या कर दी। और लोगो को हार्ट अटैक से मौत बता दिये। पुलिस ने दोनो मां- बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बेल्ट जब्त कर लिया है।