शराबी पति ने पत्नी को मारकर फंदे पर लटकाया, फिर खुद सुसाइड नोट लिख पति को निर्दोष बताया

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर–चांपा। रिटायर्ड हवलदार की बेटी को पति ने मारकर फांसी में लटका दिया उसके बाद खुद ही पति के नाम से सुसाइड नोट लिख निर्दोष बता दिया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर हत्या का खुलासा हुआ जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

चांपा स्थित मड़वा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत प्लांट में दुर्ग निवासी यशवंत तिवारी कर्मचारी था। शादी 2009 में बिलासपुर जिले के पुलिस लाइन स्थित रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रामगोपाल तिवारी की बेटी तृप्ति के साथ हुई थी। दोनों का दस साल का बेटा है। तीनों ग्राम मड़वा में रहते थे। तीन दिन पहले यशवंत शर्मा नाइट शिफ्ट की ड्यूटी में गया था। सुबह उसके बेटे ने महिला की चुनरी में लटकी हुई लाश देखी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें आर्थिक तंगी के कारण जान देने के जिक्र के साथ ही लिखा कि उसके पति की कोई गलती नहीं है, उसे कुछ मत करना। मृतिका के मायके वालों की शिकायत पर मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया गया। शार्ट पीएम की रिपोर्ट मिलने पर गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पहले वह मुकरता रहा फिर पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पहले उसने पत्नी तृप्ति शर्मा की गला दबाकर हत्या की फिर से आत्महत्या का रूप देने के लिए उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर लाश को लटका दिया।

मृतका के घर वालों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि यशवंत शर्मा जुए व शराब का आदि है। यह बात उन्हें बेटी के ब्याह के बाद पता चली। नशे की लत के चलते यशवंत शर्मा ने बैंक से भी कर्जा ले रखा था, जिसके चलते उसके वेतन की अधिकांश राशि लोन की किश्त पटाने में ही चली जाती थी। आर्थिक तंगी के चलते लगातार वह पत्नी पर मारपीट कर मायके से रुपए लाने के लिए दबाव बनाता था। घटना से कुछ दिनों पहले ही तृप्ति ने मायके से ले जाकर एक लाख रुपए अपने पति को दिए थे। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेजा है। साथ ही सुसाइड नोट को हैंड राईटिंग एक्सपर्ट को जांच के लिए भेजा गया है।