शिखादास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
पिथौरा। छत्तीसगढ़ क्राइम्स द्वारा विगत सप्ताह प्रकाशित ख़बर बरेकेल पंचायत सरपंच-सचिव विहीन पर संज्ञान लेते हुए विवादित ग्राम पंचायत बरेकेल में तत्काल प्रभाव से सचिव की नियुक्ति कर उन्हें स्थानापन्न सरपंच चुनने के लिए निर्देशित किया गया है।
हमारे द्वारा एक जुलाई को बरेकेल ग्राम पंचायत का खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल समीप की ग्राम पंचायत खुटेरी की सचिव दीपिका यदु को बरेकेल ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश किये गए है।इसके अलावा नवपदस्थ सचिव को स्थानापन्न सरपंच चुनाव की जिम्मेदारी भी दी गयी है।इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।
स्थानापन्न सरपंच नियुक्ति हेतु सचिव दीपिका यदु पंचायत की बैठक बुलाएंगी।उपसरपंच की अध्यक्षता में पंचायत के सरपंच पद हेतु आरक्षित वर्ग से ही पंचों द्वारा किसी पंच को बहुमत से स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति कर दी जाएगी।नियमानुसार स्थानापन्न सरपंच के पास सरपंच के समकक्ष सभी अधिकार होंगे।