IPS ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कई जिलों में रह चुके थे एसपी

Chhattisgarh Crimes

तमिलनाडु में DIG ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. 2009 बैच के IPS विजय कुमार कोयंबटूर रेंज के डीआईजी के पद पर पदस्थ थे. फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में विजयकुमार ने कोयंबटूर रेंज के नए पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले उनकी आखिरी पोस्टिंग चेन्नई थी. यहां उन्होंने पुलिस उपायुक्त के रूप में काम किया है. विजयकुमार ने कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और तिरुवरूर जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके थे.

बताया जा रहा है कि आज सुबह टहलने निकले और फिर साढ़े छह से 7 बजे के बीच अपने कैंप लौट आये. इस दौरान उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से अपनी पिस्टल मांगी और कार्यालय से बाहर आ गए. इसके बाद पिस्टल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. डीआईजी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी.