खबर का असर; जाॅच दल को स्कूल आते देख नशेड़ी शिक्षक भागा स्कूल छोड़

  • ग्राम भाठापानी पहुंचे बीईओ को स्कूली बच्चो ने रो -रोकर बताया शिक्षक शराब के नशे में बेवजह मारपीट करता है और पीकर सो जाता है
  • नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ कार्य वाही करने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया प्रतिवेदन

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला भाँठापानी (कोचेंगा) में पदस्थ शिक्षक सतीश कुमार दुबे आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ मारपीट करते है इसकी शिकायत बच्चो के द्वारा समय -समय पर पालको व ग्रामीणों से करने पर कई बार ग्रामीणों व पालको ने शिक्षक को शराब नही पीने और बच्चो से मारपीट नही करने की समझाइस दिया गया लेकिन शिक्षक द्वारा किसी भी प्रकार के अपने व्यवहार में सुधार नही करने पर शनिवार के दिन बच्चो को जब शराब पीकर स्कूल में पहुंचकर शिक्षक सतीश कुमार दुबे मारपीट करने लगे तो पालको व ग्रामीणों ने स्कूल को चारो तरफ से घेर लिया और शिक्षक को जमकर खरीखोटी सुनाई और इसका बकायदा वीडियो बनाकर क्षेत्र के व्हाट्सअप ग्रुप सोशल मिडिया में वायरल किया गया और नशेड़ी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की गई।

इस खबर को छत्तीसगढ़ क्राइम ने 27/1/2023 को नशेड़ी शिक्षक स्कूल में करता था बच्चों से मारपीट पालकों ने जताई नाराजगी शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद जिला प्रशासन गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिला शिक्षा अधिकारी चौहान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को जाॅच दल बनाकर ग्राम भाँठापानी भेजा गया जाॅच दल जैसे ही भाठापानी पहुंचा इसकी जानकारी लगते ही शराब के नशे में धूत स्कूल में बैठे शिक्षक पीछे से भाग गया।

जाॅच दल को विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने रो -रोकर बताया कि शिक्षक सतीश कुमार दुबे प्रतिदिन शराब पीकर आता है और मारपीट करता है बच्चो ने यह भी बताया शिक्षक आज शराब के नशे में बच्चो को धमकी दे रहा था कि मेरे खिलाफ शिकायत करने वाले लोगो को नही छोडूंगा इस दौरान जाॅच दल के सामने ग्रामीणों ने अपने बयान में बताया शिक्षक सतीश कुमार दुबे प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और बच्चो से मारपीट करता है कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है ग्रामीणों ने तत्काल उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर यहां अन्य शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है।

नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ होगी कार्यवाही – बीईओ

जाॅच में पहुंचे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार पटेल,बी आर सी सी एस के नागे ने बताया आज जब जाॅच दल स्कूल पहुंचा तो पदस्थ शिक्षक सतीश कुमार दुबे गायब हो गया , हमारे स्कूल पहुंचने से पहले वह स्कूल में था ,बच्चो और ग्रामीणो से बयान लिया गया जिसमें स्कूली छात्र -छात्राओं और पालको ग्रामीणों ने बताया शिक्षक शराब के नशे में प्रतिदिन स्कूल आकर बच्चो से मारपीट करते है। श्री पटेल ने आगे बताया उक्त शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को प्रतिवेदन बनाकर भेजा जा रहा है और स्कूल में एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है।