सेल्फी के चक्कर में केदाई वाटर फाल में गिरा बड़ा भाई, बचाने उतरा भाई भी नहीं लौटा, दोनों की डूबने से मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के केदाई वाटर फॉल में डूबने से दो सगे भाइयों को मौत हो गई है. गांव में बिजली गुल होने की वजह से पति-पत्नी और भाई-बहन घूमने के लिए केदाई वाटर फॉल पहुंचे थे. जहां बड़ा भाई सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए पानी में उतरा छोटा भाई भी वापस नहीं लौटा. उसके बाद पत्नी और बहन ने भी पानी में कूदकर बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. बड़े भाई आयुष की महीने भर पहले ही शादी हुई थी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष की लंदन में नौकरी गई थी. वो जाने वाला था, लेकिन लॉकडाउन में फंस गया.

मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा में आज आंधी तूफान के चलते बिजली ठप्प था. जिसके बाद 30 वर्षीय पीयूष गोयल, भाई आयुष गोयल (19 वर्ष), पत्नी राशि गोयल (27 वर्ष) और बहन रिया गोयल (28 वर्ष) एक साथ घूमने निकल गए. सभी लोग घूमते-घूमते केदाई वाटर फॉल तक पहुंच गए. पानी के किनारे खड़े होकर सभी सेल्फी ले रहे थे. आपस में बातचीत करने में मशगूल थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी सेल्फी होगी.

सेल्फी लेने के दौरान ही बड़े भाई पीयूष गोयल का पैर फिसला और सीधे पानी की गहराई में जा गिरा. पीयूष को पानी में डूबता देख छोटा भाई आयुष भी पानी में छलांग लगा दिया. अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो भी पानी में डूब गया. इन दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था. यह नजारा देख पीयूष की पत्नी राशि गोयल और बहन रिया घबरा गई. शोर शराबा करने लगे. मदद के लिए आस-पास चिल्लाने लगे.

जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली, तब वो दोनों भी पानी में कूद गई. क्योंकि उन्हें तैरना आता था. काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार दोनों ने मिलकर पीयूष और आयुष को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उन दोनों को इस बात का मलाल रह गया कि उन्हें बचा नहीं सके. क्योंकि जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाल पाते, उससे पहले ही डूबने से दोनों भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. जिसके बाद शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया गया है.

बताया जा रहा है कि कटघोरा निवासी पीयूष अग्रवाल की शादी 14 अप्रैल को दुर्ग निवासी राशि गोयल के साथ हुई थी. दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहा था. शादी के लिए वापस घर लौटा था. वर्तमान में उसकी नौकरी लंदन में लग गई थी. लेकिन लॉकडाउन लग जाने की वजह से जा नहीं सका.