पुलिस को चकमा देकर फरार कैदी गढ़िया पहाड़ से गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर 9 पुलिसकर्मी निलंबित

Chhattisgarh Crimes

कांकेर. कोर्ट से जेल दाखिल करते समय पुलिस वालों को चकमा देकर फरार कैदी को 31 घंटे बाद कांकेर के गढ़िया पहाड़ से रात 1 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से जेल दाखिल करते समय कैदी भाग कर गढ़िया पहाड़ में छुपकर बैठा हुआ था.

कांकेर टीआई शरद दुबे ने बताया कि मोहल्लेवासियों की सूचना पर स्थानीय और पुलिस की मदद से जेल दाखिल करते समय फरार विचारधीन कैदी को गढ़िया पहाड़ से बरामद किया गया है. फरार बंदी के खिलाफ कांकेर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उसके निवास व अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी. पुलिस टीम पहाड़ पर उसकी तलाश कर रही थी, जहां से कैदी को बरामद किया गया है.

गौरतलब हो कि गुरुवार को विचारधीन कैदी को जिला कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से वापसी के दौरान शाम को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कैदी भाग गया. शाम को तेज बारिश हो रही थी, उसी का फायदा उठा कर कैदी भाग निकला. कैदी का नाम मोहनीश कोडोपी है, जो रेप के मामले में विचारधीन बंदी है.

एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने दुष्कर्म मामले के आरोपी विचाराधीन बंदी के फरार हो जाने पर उनके सुरक्षा में लगे प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक हिरऊराम मरकाम, प्रधान आरक्षक सुदर्शन मरई, प्रधान आरक्षक रामखिलावन मंडावी, आरक्षक भरत साहू, ओमप्रकाश पटेल, हिरालाल दीवान, पुखराज साहू, अनिल कोर्राम, मनोज सिन्हा को निलंबित कर दिया है.