रायपुर. CGSPS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल से मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए ) बढ़ाने, HRA में वृद्धि करने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.
एसोसिएशन के सम्बंध में अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने विस्तार से मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया. जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने खुशी ज़ाहिर करते हुए सभी को बेहतर ड्यूटी करने के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, तारकेश्वर पटेल, अर्चना झा, अमृता सोरी, सुखनंदन राठौर, जयप्रकाश बढ़ाई, पंकज शुक्ला, अभिषेक माहेश्वरी, सुशील नायक, धीरेंद्र पटेल, आकाश राव गिरेपुंजे, पितांबर सिंह पटेल, उदयन बेहार, जितेंद्र चंद्राकर, मनोज ध्रुव,
दिनेश सिन्हा, योगेश साहू, कल्पना वर्मा, ललिता मेहर, सोहन सिंह ठाकुर, गुरुनारायण प्रधान और सुमीत गुप्ता मौजूद रहे.