आरडीए में सरचार्ज पर छूट अब 17 अप्रैल तक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) द्वारा सरचार्ज राशि में दी जा रही 50 प्रतिशत की छूट को अब 17 दिन आगे बढ़ा दिया गया है यानि अब 17 अप्रैल तक सरचार्ज राशि में छूट प्राप्त की जा सकती है। गौरतलब है कि आरडीए द्वारा बकाया राशि में एकमुश्त भुगतान करने पर आवासीय में 50 प्रतिशत और व्यावसायिक में 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। आरडीए के डायरेक्टर राजेंद्र बंजारे ने बताया कि आरडीए के आवंटितियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, इसे देखते हुए आरडीए ने छूट की यह अवधि बढ़ाई है। इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।

अतिरिक्त काउंटर

रायपुर विकास प्राधिकरण (Raipur Development Authority) की आवासीय व व्यावसायिक संपत्तियों में दी जा रही सरचार्ज छूट (Surcharge Exemption) के भुगतान के लिए आरडीए कार्यालय में एक और कैश काउंटर खोला गया है। इस काउंटर में शाम 5.30 बजे तक नगद, चेक और ड्राफ्ट से भुगतान किया जा सकता है।

आरडीए में संपत्ति के लिए कोई एजेंट या दलाल नहीं

आरडीए का कहना है कि फ्लैट्स, प्लाट, दुकानों या अन्य बिक्री के लिए आरडीए द्वारा कोई भी एजेंट, दलाल की नियुक्ति नहीं की गई है। अगर कोई एजेंट उपभोक्ता से ऐसा कहता है कि वह उसकी इच्छा के अनुसार जिस मंजिल में फ्लैट चाहता है वह उसे दिला देगा तो पूरी तरह से गलत है। जिनको भी फ्लैट, प्लाट या दुकान चाहिए वह सीधे रायपुर विकास प्राधिकरण के मार्केटिंग शाखा से संपर्क करें। आरडीए के डायरेक्टर राजेंद्र बंजारे का कहना है कि संचालक मंडल के पास लगातार शिकायत आ रही थी कि दल्ला ने फ्लैट दिलाने के नाम पर हजारों रुपये ले लिए। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराएं,आरडीए जिम्मेदार नहीं है।

बकाया 165.86 करोड़ सरचार्ज 24.91 करोड़ रुपए

प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं में आवंटितियों पर कुल 41.25 करोड रुपए का बकाया है जिसमें से 13.35 करोड़ रुपए की राशि सरचार्ज अर्थात ब्याज देय है।इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार, बोरियाखुर्द व इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 4585 आवंटितियों में 124.61 करोड़ रुपए का बकाया है इसमें सरचार्ज की राशि 11.56 करोड़ रुपए है। आवंटिति बकाया राशि का भुगतान योजना के अनुसार निर्धारित बैंकों में आनलाइन भी जमा कर सकते है। लेकिन यह राशि 31 मार्च रात 12 बजे के पहले खाते में जमा होने पर ही सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा।बैंक खातों के संबंध में फ्लैट्स व भूखंड के आवंटन पत्र में जानकारी दी गई है। इसकी जानकारी आरडीए की वेबसाइट आरडीए डाट सीजी स्टेट डाट गर्वमेंट डाट इन पर भी देखी जा सकती है।