कोरोना सैम्पल देने से इनकार करने पर दर्ज की जाएगी एफआईआर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में कोरोना वायरस के प्रकरणों की संख्या में विगत कुछ दिवस में वृद्धि हुई है. जिसकी रोकथाम को लेकर कलेक्टर द्वारा इंसिडेंट कमांडर, नगर पालिका अधिकारी तथा जोन कमिश्नर को इसके रोकथाम एवं सैम्पलिंग कार्य पर लगातार ध्यान देने के निर्देश दिए गए है.

वही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत पालन कड़ाई से कराने को कहा है. आदेश जारी कर कहा- कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच जरूरी है, और आना-कानी करने या सैम्पल देने से इनकार पर लापरवाहों के खिलाफ एफ.आई.आर की जाएगी।