रायपुर में पहली बार 4 जगहों पर पटाखा मार्केट, BTI ग्राउंड, रावणभाटा समेत 4 जगहों पर लगी दुकानें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिवाली का त्योहार मतलब रोशनी और आतिशबाजी। शहर के लोगों में पटाखों का बड़ा क्रेज होता है। यही वजह है कि इस बार रायपुर जिला प्रशासन खास बंदोबस्त कर रहा है। ये पहला मौका है जब शहर के चार अलग-अलग भीड़-भाड़ वाले जोन में पटाखा दुकानें खोली जा रही हैं।

शहर के जोन जैसे भाटांगांव, संतोषी नगर टिकरापारा, पचपेड़ी नाका, राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में ध्यान में रखकर, दूसरा शंकर नगर, पंडरी मोवा, तीसरा कटोरा तालाब, जैसे सिटी बीच के एरिया और चौथा राम नगर, सुंदर नगर, पुरानी बस्ती जैसे बड़े इलाकों में ध्यान में रखकर बांटे गए हैं। इन जगहों को जोड़ने वाले इलाकों में 4 पटाखा दुकानें लग रही हैं।

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त (बाजार) अरविंद शर्मा ने बताया कि निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर की आबादी को देखते हुए पटाखा बाजार हिन्द स्पोर्टिंग मैदान के अलावा कुछ अन्य जगहों पर लगाया गया है। ताकी एक ही जगह भीड़ न लगे। अब नए तीन पटाखा मार्केट BTI मैदान शंकर नगर, ग्रॉस मेमोरियल मैदान, रावण भाठा मैदान में लगे हैं। चौथा बाजार लाखेनगर मैदान में है।

इस बार कुछ नए और अलग-अलग तरह के पटाखे बाजार में आए हुए हैं। ईदगाहभाटा लाखे नगर में लगे पटाखा मार्केट के दुकानदार ने बताया की इस बार जम्बो अनार मार्केट में नया है। ये 1900 रुपए का विशाल और वजनी अनार है। ये 4 अलग रंगों में जलेगा।

1500 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस बार बाजारों की रौनक अलग है। बीते दो सालों तक कोरोना की मार झेल रहा बाजार अब गुलजार है। आम लोग और व्यापारी इस साल की दिवाली को असल मायनों में नॉर्मल मान रहे हैं, क्योंकि 2019 के नॉन कोविड पीरियड की तरह ग्राहकों की भीड़ बाजार में हैं। मोबाइल, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, कपड़ों जैसे सेक्टर को मिलाकर इस साल 1500 करोड़ से अधिक के व्यापार की उम्मीद कारोबारियों को है।शॉपिग क् क्या है ट्रेंड और किस सेक्टर में किस तरह हो रही खरीददारी, पढ़िए इस रिपोर्ट में।

उधर रायपुर के अलावा प्रदेश भर में पर्व के मद्देनजर अलग-अलग जिलों में पटाखे की दुकान लगाई जा रही हैं। कई जिलों में पटाखों में भारी छूट भी दी जा रहा है। कई जिलों से अवैध पटाखों के भंडारण करने पर कार्रवाई भी हुई है। रायपुर शहर की बात की जाए तो इन बड़े पटाखा मार्केट के अलावा, शहर में अलग-अलग चौक-चौराहों और रोड में पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं।