पूरन मेश्राम/ गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट जंगल में आज मंगलवार को एक राजकीय पशु वन भैसा ग्रामीण पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया घायल ग्रामीण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर ने बताया घायल ग्रामीण को तत्कालीन इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि 5000 रुपए उपलब्ध कराई गई है।