पूरन मेश्राम।
मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर विश्रामागृह में आम आदमी पार्टी मैनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर के नेतृत्व में आज बैठक रखा गया। उक्त बैठक में आदिवासी वनांचल उदंती अभ्यारण क्षेत्र के इंदागांव से पहुंचे ग्रामीण जो कि दिल्ली के सशक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ में बदलाव नीति से प्रभावित होकर ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया !
इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर द्धारा ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए कहांँ कि यह स्वच्छ छवि ईमानदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ईमानदार पार्टी का नतीजा है।जो कि आज छत्तीसगढ़ में बदलाव के उद्देश्य से एकजुट होकर संघर्ष पथ पर है और हमें गांव गांव में आम जनता का भी समर्थन पूर्ण रूप से मिल रहा है ! इस मौके पर प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, जिला सचिव संतोष सोनवानी, गोरेलाल नागेश, इमरान रजा, रकीब खान, नकुल यादव, उमराव नेताम, आमंत नागेश, घनाराम नागवंशी, मोहन जगत, गोविंद नागेश, भोज लाल चक्रधारी, देवार नागेश सहित आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे !