एफ़आईआर के विरोध में पूर्व CM रमन सिंह कल देंगे गिरफ़्तारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने आज राजधानी स्थित निवास पर धरना दिया. उनके साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेशव्यापी धरना दे रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की वजह से राज्यभर में नेता अपने अपने घरों में कर रहे हैं. कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है. टूलकिट देश को बदनाम करने की साजिश है. ये टूलकिट कांग्रेस के क्रियाकलापों को उजागर हुआ है. कांग्रेस के चरित्र को दिखा जा रहा है.

वहीं टूलकिट मामले में भाजपा शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सिविल लाइन थाना गिरफ्तारी देने जाएंगे. वहीं भाजपा कार्यकर्ता भी थाने जाकर गिरफ्तारी देंगे.

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की रिसर्च टीम में काम करने वाली सौम्या और राजीव के नाम सामने आये है. मुख्यमंत्री को एफआईआर करने का कितना शौक है. सिर्फ एफआईआर क्यों गिरफ्तार कीजिये. ये क्या डर दिखाना चाहते हैं. बीजेपी ने ट्वीट और रिट्वीट कर राष्ट्रव्यापी संदेश दिया है कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता इस लड़ाई में शामिल है.

कोरोना के नए स्ट्रेन को मोदी स्ट्रेन बताते हुए भारत की अंतर्राष्ट्रीय छवि को समाप्त करने का काम कांग्रेस कर रही है. अमेरिका, यूरोप के राजनीतिक दल ने कभी ऐसा काम नहीं किया. टूलकिट में कुंभ को सुपर स्प्रेडर बताकर बदनाम करने की कोशिश की. आस्था को भी राजनीतिक चश्मे से कांग्रेस देख रही है.

संसद भवन की उम्र 30 साल पहले ही एक्सपायर्ड हो चुकी है. सेंट्रल विस्टा को मुद्दा बनाकर मोदी महल बताया जा रहा है. देश के लिए कानून बनता है ऐसी जगह को भी बदनाम करने की साजिश होती है. ज्यादा से ज्यादा चिट्ठी लिखकर मोदी को बदनाम करने की साजिश भी इसका हिस्सा है. राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक मोदी को चिट्ठी लिखकर बदनाम कर रहे है.

वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सवाल उठाते हैं. ये क्या वैज्ञानिकों पर संदेश कर रहे हैं? क्या इसे आलोचना का विषय बना सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार को एफआईआर करने का बड़ा शौक है. बीजेपी का कार्यकर्ता जेल जाने से डरता नहीं है. हम चुनौती देते हैं कि सरकार लाखों लोगों को गिरफ्तार कर ले. हमारे कदम पीछे नही हटेंगे. हमारे कार्यकर्ता थाने के सामने जाकर गिरफ्तार करने की मांग करेंगे. जिस व्यक्ति के मन में पूर्वाग्रह है. जो बदले की राजनीति करता है. तो ऐसी कार्रवाई होती है. एनआईए अब इसे पूरे मामले की जांच कर रही है.