चार दिवसीय नवचेतना जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

  • हरिद्वार से आए हुए ऋषि पुत्रों का भावभीनी विदाई सहित सैकड़ों परिजन लौटे घर की ओर
  • समापन की बेला में छाया विधायक एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम हुए शामिल

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम। मैनपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषि पुत्रों द्वारा राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम शुक्लाभाठा में आयोजित चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री शक्तिपीठ की प्राण प्रतिष्ठा, नवचेतना जागरण एवं 24 कुंडीय महायज्ञ का समापन 17 मार्च को हुआ।14 मार्च से 17 मार्च तक अनवरत चलने वाली सद्गुरु ज्ञान, पूज्य गुरुदेव का जीवन दर्शन,भव्य मंगल जल कलश यात्रा, वेदमाता गायत्री मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, गायत्री महायज्ञ, जिला स्तरीय नारी शक्ति जागरण,पावन प्रज्ञा पुराण कथा,विभिन्न संस्कार, कन्या कौशल जिला स्तरीय युवतियों का सम्मेलन एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए 2400 वेदीय दीप महायज्ञ जिसका समापन बेला में राजापड़ाव क्षेत्र के होनहार विंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम विशेष रूप से शामिल होकर हरिद्वार से आए हुए ऋषि पुत्रों सहित सैकड़ों परिजनों से आशीर्वाद लेकर अपने आप को धन्य माना।

Chhattisgarh Crimes

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जहाँ श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से यज्ञाग्नि में आहूति देकर ग्राम एवं विश्वकल्याण की कामना की। साथ ही संगीत एवं प्रवचन का क्रम चला जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित आचार्यों ने अपनी बात रखी और कहा कि गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय है,लोग अपने आंतरिक व्यक्तिव का विकास करें, नैतिक बने और उदार बने। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में आचार्यों के द्वारा विभिन्न संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराये गए।

*इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि अविरल भक्ति विशुद्ध रूप से हर मनुष्य में होनी चाहिए जिससे आत्मिक सुख की अनुभूति होती है।वेदमाता गायत्री के दुर्लभ महायज्ञ में पधारने वाला हर शख्स दुर्लभ है। गायत्री परिवार जैसी आध्यात्मिक संस्थाएं देश को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति का व्यवहार सुधारा जा सकता है। यज्ञ के माध्यम से व्यक्ति देव ऋण से मुक्त हो सकता है। यज्ञ से प्रत्येक प्राणी को सात्विक वातावरण मिलता है साथ ही उत्तम संस्कारों का बीजारोपण समाज में होता है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक टीकम साहू,जनपद सभापति घनश्याम मरकाम,अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,रोमन चंद्राकर, पुरुषोत्तम यादव,सविता नंद साहू,सुखचंद बेहरा ,बृजलाल नेताम ,दैनिक मंडावी,सुखनाथ मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य सुखचंद ध्रुव,पूर्व सरपंच विक्रम नेताम,जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्रीराम मरकाम,पुसऊ राम, बृजलाल ध्रुव,तुलेश राजपूत,शिशुपाल राजपूत,जगदीश राजपूत,केनुराम यादव,अमल सिंह नेताम,बंशीलाल मरकाम,परमेश्वर नेताम,रामकुमार,नर्सोत्तम, संत नेताम,भगवान सिंह,सम्पत नाग,श्यामा देवी नाग,योगेश निर्मलकर सहित सैकड़ों परिजन इस महायज्ञ में शामिल रहे।