गूगल पे के जरिए 55 हजार की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मामला उरला थाना इलाके के बाजार चौक भाठापारा का है. गूगल पे का कस्टमर केयर बनकर ठगी की गई है. दरअसल यूनिक स्ट्रेक्चर प्रा. लि. के कर्मचारी ने गूगल पे के माध्यम से एक व्यक्ति को पैसे भेजे थे, लेकिन पैसे कटने के बाद ट्रांजेक्सन सफल नहीं होने पर उन्होंने कस्टमर केयर का नंबर गूगल से खोजकर निकाला और कॉल किया. कॉल करते ही उनके अकाउंट से करीब 55 हजार रूपए पार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार भाठापारा निवासी कर्मचारी ने कुछ दिन पहले कस्टमर केयर का नंबर गूगल से निकाला था. अज्ञात ठग के खिलाफ उरला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. कर्मचारी ने अपने परिचित के खाते में पांच सौ रूपए गूगल पे किए थे, लेकिन पैसा नहीं जाने से उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर कॉल किया. जिसके कर्मचारी के खाते से 55 हजार रूपए निकलने का संदेश आया. यह देखकर वह दंग रह गया. पार्थी के शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के दहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया ह