ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा 30 सितंबर को शोभा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 16 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम शोभा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में 30सितम्बर को स्कूल प्रांगण ग्राम पंचायत शोभा मे 10 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जहां निशुल्क परीक्षण निशुल्क उपचार निशुल्क सेवा अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा दिया जावेगा।

शिविर में विशेष रुप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि राज, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपेक्षा साहू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा नेताम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुणाल, जनरल फिजीशियन डॉक्टर शिवम पांडे, डॉक्टर के.के.कंगन विशेष रूप से शामिल होकर मरीजों का परीक्षण उपचार किया जावेगा।

खास करके महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों टूटी-फूटी एवं टेढी़ मेढी़ हड्डी से जुड़ी बीमारियां व आंख एवं दांत से जुड़ी सभी प्रकार के बीमारियों का निशुल्क परामर्श एवं आवश्यकता पड़ने पर आयुष्मान भारत डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से निशुल्क इलाज भी संभव होगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने जरूरतमंद लोगों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील किया है।