मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

 

बिलासपुर। मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तर्राजयीय गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है. बिलासपुर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक दिल्ली तो दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, कोनी निवासी अखबार तरुण पथ के संपादक तरुण साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी बेटी के हापुड स्थित मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल पुल कोटा से एडमिशन कराने के नाम पर आरोपियों को रकम दी थी. उन्होंने 57,00,000 रुपए वहीं उनके परिचित भागवत साहू ने 15,00,000 रुपए और दीपक शर्मा से 10,00,000 रुपए कुल 82,00,000 रुपए दीपक चटर्जी के खाते में जमा कराया था.

आरोपियों ने प्रार्थी और अन्य के बच्चों का न तो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराया और न ही रकम दी. इस पर प्रार्थी ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दिल्ली निवासी 31 वर्षीय दीपक चटर्जी, गाजियाबाद, यूपी निवासी 33 वर्षीय डॉ. जिया उलहक रहमानी और बरेली, यूपी निवासी 34 वर्षीय प्रभुदीप सिंह उर्फ अरविंद सिंह को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपियों से ठगी से प्राप्त किए गए 5,00,000 रुपए नगद और पांच मोबाइल जब्त किया.