रामानुजगंज. बलरामपुर जिले के पहाड़ी मंदिर दर्शन करने आई पहाड़ी कोरवा नाबालिग लडक़ी एवं उसके पुरुष साथी से 4 अगस्त को 5 बदमाशों ने डरा-धमका कर पहले 20 हजार रुपए वसूल लिए। इसके बाद किशोरी को मितगई रोड पर वन वाटिका के नजदीक ले जाकर 2 युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी समेत 2 युवक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। इस मामले में एसपी ने एक एएसआई व 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
4 अगस्त को पहाड़ी कोरवा नाबालिग लडक़ी अपने एक अन्य परिचित युवक के साथ पहाड़ी मंदिर आई थी। पहाड़ी मंदिर की सीढिय़ां चढऩे के दौरान पहले से वहां 2-3 बदमाशों ने दोनों को रोक लिया। इसके बाद धमकाते हुए कहने लगे कि तुम दोनों यहां गलत काम करने आए हो। यह कहकर पुलिस की धमकी भी देने लगे।
इस बीच बदमाशों ने चार-पांच जगह फोन भी किया, इससे दोनों डर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनसे 20 हजार रुपए वसूल लिए। यही नहीं, नाबालिग को देखकर 2 आरोपियों की नीयत डोल गई और उन्होंने मितगई रोड स्थित वन वाटिका के पास उससे सामूहिक बलात्कार भी किया।
घटना से डरी-सहमी नाबालिग ने 5 अगस्त को रामानुजगंज थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में रामानुजगंज पुलिस ने धारा 341, 376 (डी), 384 व पॉक्सो एक्ट 6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी अमित केरकेट्टा, गुलाबचंद पूरी व मजबुल्ला अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 आरोपी फरार हो गए।
पुलिस को चकमा देकर 2 आरोपी फरार
दरअसल रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम द्वारा 2 आरोपियों को फरार बताया जा रहा था, उसमें एक मुख्य आरोपी भी शामिल है। जबकि पुलिस द्वारा उन्हें भी पकड़ लिया गया था, लेकिन थाने ले जाते समय दोनों पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस मामले में बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह ने एक एएसआई व 3 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी का कहना है कि पुलिस हिरासत से गैंगरेप के 2 आरोपी फरार हो गए थे। लापरवाही सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।