कोरबा। जिले में ट्रक ड्राइवर्स से लूट के 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रात के अंधेरे में आरोपी ट्रक चालकों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इसी दौरान एक ड्राइवर की मोबाइल से पैसे आरोपी ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर करा लिए। जिसकी जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। मामला उरगा थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ड्राइवर भूपेंद्र मरावी की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम संडैल निवासी दुबराज लहरे को शक के आधार पर हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपने साथियों के साथ लूट की वारदात को कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने 3 नाबालिग समेत उसके बाकी साथियों को भी धर दबोचा।
आरोपियों में 3 नाबालिग भी
ढोढ़ीपारा, राताखार और दीपका के चैनपुर से बाकी आरोपियों की गिरफ्तार हुई। इनमें 3 नाबालिग आरोपी भी शामिल हैं। जिनके कब्जे से मोबाइल, कैश और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने बताया, कि उन्होंने कनकी, बरबसपुर मुख्य मार्ग, मुड़ापार सहित सर्वमंगला इलाके में वारदात को अंजाम दिया गया था।
उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ने कि 2 अगस्त को रात करीब 1 बजे 2 बाइक में सवार होकर आरोपी मड़वारानी मेन रोड़ पहुंचे थे। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक के गेट को खोलकर आरोपियों ने ड्राइवर को धमकी दी और उससे लूटपाट की।
मोबाइल ट्रांजेक्शन के बाद पकड़े गए आरोपी
आरोपियों ने ड्राइवर और उसके साथी से 3 मोबाइल छीन लिए। इसके अलावा ड्राइवर की मोबाइल से आरोपी दुबराज लहरे की मोबाइल पर 4500 रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद वे वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने ट्रांजेक्शन नंबर की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद सभी आरोपी पकड़े गए।