बागबाहरा में चार दिवसीय महिला-पुरुष अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

Chhattisgarh Crimes

शुभारंभ समारोह में पहुंचे द्वारकाधीश यादव- सतीश जग्गी

बागबाहरा। जय चण्डी खेल कला क्लब बागबाहरा के बैनर तले दुर्गा मंदिर के सामने चार दिवसीय अखिल भारतीय महिला-पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यातिथि द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्रीमती हीरा सेतराम बघेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बागबाहरा, विशिष्ट अतिथि सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन , तेजन चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बागबाहरा, भेखलाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा ,दुबेलाल साहू जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्च, अशोक अग्रवाल अध्यक्ष खेल कला क्लब बागबाहरा , रवि निषाद बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण काग्रेस, प्रशांत अग्रवाल उद्यगपति, भूपेंद्र ठाकुर शहर अध्यक्ष काग्रेस , घनश्याम राजू चन्द्राकर, लखबीर छबड़ा, विष्णु महानंद, मंता यादव , आदि लोग मौजूदगी में हुआ।

Chhattisgarh Crimes

आयोजन का पहला मैच अंगुल (रायपुर)एवं रायपुर जंक्शन टीम के मध्य खेला गया। शुभारंभ अवसर पर काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित 45 टीम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे। टेक्निकल ऑफिशियल टीम में ओम प्रकाश जयसवाल ,पवन कुमार ध्रुव, नरेंद्र राव चौहान, ताम्रध्वज देशमुख, रमाकांत, मुकेश साहू, आशाराम ठाकुर,बिशम्भर ठाकुर, ललित पटेल सहित रैफरी टीम सम्भलित है।

Chhattisgarh Crimes

इस अवसर पर द्वारिकाधीश यादव ने अपने उदबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आभार जताते हुए कहा कि कबड्डी वर्षो से पुरखों के जमाने से चली आ रही खेल है आज कब्बडी व अन्य खेल गाँव गाँव तक राजीव गाँधी युवा मितान के तहत खेला जा रहा है हर खेलों में विकास हो रहा है छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को प्रोत्साहन करने का कार्य कर रही है । सतीश जग्गी ने अपने वक्तव्य में आयोजन समिति को कार्यक्रम का बधाई देते हुए खिलाड़ीयो से कहाँ की हार जीत सिक्के के दोनों पहलू है कभी भी हारे हुए खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीणों क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाएं निकलकर सामने आती है।

खेल प्रेमी( दर्शक) चैंपियनशिप में विभिन्न जगहों से शिरकत करने आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के सांकेतिक रूप से कबड्डी खेल खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विवेकानंद ठाकुर,अशोक अग्रवाल, नवनीत सलूजा, पंकज हरपाल, बलराम ठाकुर, सुरेश नरेडिया, दीपक यादव, बाला चंद्राकर , राजेश सोनी,नीरज सोनी, पूनम चंद्राकर,किशोर गुप्ता,गिरीश पटेल, सूर्या देवांगन, संजय मालवे, उदय सिंह चंदेल, ताम्रध्वज बघेल, दुर्गा शंकर दुबे, हरीश जैन, भावेश पुरोहित, मेघराज साहू, राहुल सलूजा,मोगेश चंद्राकर, अशोक दीप अविनाश सिंह, प्रकाश मानिकपुरी,राम कुमार ठाकुर, मयंक शर्मा, अमन श्रीवास्तव, आदि समिति के लोग जुटे है।

सतीश जग्गी का गर्मजोशी के साथ स्वागत सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अपने ननिहाल पहुंचे सतीश जग्गी का बागबाहरा के झलप चौक में उनके समर्थकों द्वारा जबर्दस्त आतिशबाजी करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और रैली के रुप में उनका काफिला स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचा। श्रीं जग्गी ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ, अपने समर्थकों से मुलाकात किया फिर बाद में सौजन्य भेंट के लिए संसदीय सचिव स्थानीय विधायक द्वारिकाधीश यादव के निवास भी पहुंचे तत्पश्चात श्रीं जग्गी ने शौक संतत्पत महंती परिवार व मार्टिन परिवार के निवास पहुंचकर अपनी संवेदना भी प्रगट किया।