भोपाल के कारोबारी का रायपुर में सामान चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर आए भोपाल के एक कारोबारी चोरी की घटना के शिकार हो गए। कारोबारी अपने रिश्तेदारों के साथ रायपुर बिजनेस के सिलसिले में आया था। एक युवक इनकी 25 हजार की घड़ी और ढाई लाख रुपए कैश लेकर भाग गया। अब रायपुर की पुलिस फरार हुए चोर को ढूंढ रही है।

मामला रायपुर के स्टेशन रोड इलाके में बने एक होटल का है। होटल यात्रिक इन में पंकज साहू ठहरा हुआ था। पंकज भोपाल के म नं 165 नई बस्ती जाट खेडी बागमुगलिया मिरसौद थाना इलाके का रहने वाला है। हाल ही में इन्होंने होटल में कमरा लिया था। रायपुर में अपने काम के सिलसिले में आए थे मगर चोरी की इस घटना ने इन्हें परेशान कर दिया।

पंकज अपने घर वालों के साथ डेकोरेशन का काम करते हैं। स्टेज पर बड़े-बड़े कार्यक्रम में सजावट का काम करते हैं। हाल ही में रायपुर के गुढ़ियारी में हुए पं प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में स्टेज का डेकोरेशन पंकज की टीम ने किया था। वो अपने मौसा कृष्णा साहू, मामा अर्जुन साहू, के साथ ये काम कर रहे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिलिंग और सामान वापस भोपाल पहुंचाने के लिए रायपुर में ही रुके थे।

साथी ही निकला चोर

होटल के सीसीटीवी में एक युवक पंकज का बैग लेकर जाते दिखा है। इसका नाम नीरज रावत बताया गया है। पंकज ने बताया कि ग्वालियर का नीरज रावत हमारे साथ इसी होटल में रुका। ये भी पं प्रदीप मिश्रा के कथावाचन कार्यक्रम में स्टेज व्यवस्था से जुड़े काम कर रहा था। इससे हमारी मुलाकात नागपुर के एक कार्यक्रम में हुई थी। वहां इसका काम ठीक लगा तो हमने इसे अपनी टीम के साथ जोड़ा रायपुर आकर ये हमारे साथ काम कर रहा था। अब पुलिस नीरज का पता लगा रही है।