संत कबीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. सद्गुरु कबीर साहेब के प्रगट दिवस के अवसर पर मंगलवार को सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति, आमिन माता महिला मंडल, नवयुवक मंडल व समस्त कबीर पंथी समाज और अनुयायी के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न मुहल्लों के कबीर कुटियों में पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई.

गुढियारी, रामनगर, राजीव नगर, चूनाभट्ठी, मजदूर नगर, सरोरा, रांवाभाठा, बंजारी नगर, अमलीडीह समिति सहित शहर के अनुयायी इसमें शामिल हुए. शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इंडोर स्टेडियम के पास शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा स्वागत किया गया. आकाशवाणी तिराहा के पास कबीर चौक में पूजा-अर्चना व निशान पूजा की गई. यहां पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर एजाज ढेबर ने स्वागत किया.

सद्गुरु कबीर प्रगट उत्सव समिति संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया कि स्थल कार्यक्रम शहीद स्मारक भवन में सत्संग-भजन का कार्यक्रम हुआ. यहां दामाखेड़ा के राजू साहेब और सोहन लाल साहू के मंडलियों का भजन सत्संग की प्रस्तुति दी. इन्होंने भजनों के माध्यम सबको सराबोर किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब के बताए मार्ग पर चलने से सबका कल्याण होगा. उनके वाणियों को अंगीकार करने से मानव समाज में विवाद ही नहीं होगा. हिंदू-मुस्लिम या अन्य साम्प्रदायिक लड़ाई भी नहीं होगा. सद्गुरु कबीर ने सबको सत्य और अहिंसा का मार्ग बताया और रूढि़वाद व पाखंड को खत्म करके जनमानस को जीने व मुक्ति का मार्ग बताया. उन्होंने इस साखी को उद्धृत किया कि ‘हिंदू के गुरु मुसलमान के पीर, सात द्वीप नौ खंड में सोहंग सत्य कबीर.’

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सुखदेव राम साहू ने कहा कि कबीर का ज्ञान से कर्म के साथ भक्ति का रास्ता खुलता है. कबीर ऐसे संत है जो धर्म के साधना को सार्वजनिक किया. साधना भक्ति को साधकर समाज से जोड़ने की कोशिश किया. सभा को शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने भी संबोधित करते हुए उनके ज्ञान का बखान किया और कहा कि यह कोई एक समाज नहीं है सद्गुरु कबीर साहेब सभी समाज को जोडने का कार्य किया इसलिए उनकी जयंती को सभी मिलकर मना रहे हैं.

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष डॉ. के.आर. साहू, उपाध्यक्ष प्रीतम दास मानिकपुरी, सचिव छोटू साहू, सहसचिव सुमेरी साहू, कोषाध्यक्ष माखन साहू, सच्चिदानंद साहू, मनोहर साहू, संतोष वर्मा, अशोक वर्मा और आमिन माता महिला की सदस्यों से बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए. यह जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद साहू ने दी.