मैनपुर में भव्य शिव महापुराण का हो रहा आयोजन

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त सेन परिवार द्वारा कथा वाचक पंडित मनोज दुबे के मुख से 25 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि पैरी उद्गम स्थल वनांचल क्षेत्र मैनपुर में लंबे समय पश्चात शिव महापुराण कथा का आयोजन किय गया है मदन सेन, भास्कर श्रीवास सहित सेन परिवार द्वारा आयोजित इस शिव पुराण कथा का श्रवण करने लगातार आसपास के अंचलो से श्रध्दालु पहुंच रहे है एवं कथा का श्रवण कर रहे है। शिव महापुराण के तीसरे दिन आज मंगलवार को कथा व्यास पंडित मनोज दुबे जी महाराज द्वारा बताया कि शिव पुराण कथा भवबंधन रूपी रोग को नाश करती है भगवान शिव की कथा सुनकर उनका हृदय से मनन अनुशरण करना चाहिए शिव पुराण सुनने से मन चित्त की शुध्दि व मन निर्मल हो जाता है शिव पुराण का श्रवण मानव जीवन के लिये अत्यंत लाभकारी है।

इस दौरान मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगड़, गोपालपुर, गौरघाट, नहानबिरी सहित आसपास के ग्रामो से बड़ी संख्या मे लोगो ने कथा श्रवण किये।