कोरबा की नील कुसुम पन्ना की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद सहित विभिन्न संगठनो ने किया विरोध प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर।– तहसील मुख्यालय मैनपुर पुलिस थाना में आज मंगलवार को विश्व हिन्दु परिषद एवं विभिन्न हिन्दु संगठनो के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कोरबा में 20 वर्षीय युवती नील कुसुम पन्ना की बेरहमी से हत्या करने के विरोध में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया साथ ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की भी मांग किया।

Chhattisgarh Crimes

विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी शाहबाज एवं लव जिहाद के खिलाफ उग्र प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए पुतला दहन भी किया गया एवं विभिन्न संगठनो के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार की न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मोहित द्विवेदी ने कहा कि हमारे शांतिप्रिय इस प्रदेश में कोरबा जिले की एक हमारी बहन नील कुसुम पन्ना को आरोपी शाहबाज ने बेरहमी से नुकीले पेचकस गोदकर हत्या कर दी गई थी और मौके से फरार है इस विषय को हमारे गरियाबंद जिला के विश्व हिंदू परिषद द्वारा संज्ञान में लेते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए अगर दोषी आरोपी शाहबाज को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही नही किया जायेगा तो विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदारी कांग्रेस सरकार की होगी।

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यीशु शर्मा ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है हमारे प्रदेश मे महिलाएं असुरक्षित है लगातार महिला हिंसा महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है कांग्रेस के शासनकाल में न्याय व्यवस्था पूरी तरह सुस्त हो गई है कोरबा मे ऐसे ही नृशंस हत्या बर्दाश्त से बाहर है दोषी गुनहगार व्यक्ति के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई किया जाये।

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यीशु शर्मा, विश्व हिंदू परिषद खंड संयोजक देव वासनिक, रूपेश साहू, हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक तुलसी राठौर, श्रीराम सेना उपाध्यक्ष हर्ष दास, आचार्य नंदकिशोर चौबे, हिंदू राज परिषद जिला प्रभारी युग दास वैष्णव, नंदू साहू, ईतेश सोनी, अरुण यादव, नरेंद्र श्रीवास्तव, मनीश श्रीवास्तव, समीर सेन, प्रवीण शिंदे, मुकेश सिन्हा, अमन बाम्बोड़े, उमंग ठाकुर, देवेन्द्र सिन्हा, ऋषिकेश दास, रविकांत निषाद, मनीष विश्वकर्मा, डीके नेताम, देव साहू, लक्की सेन, सौरभ बाघमार, सागर वैष्णव, राजा सोनवानी, देवेश सोनवानी, दीपक साहू एवं विश्व हिंदू परिषद खंड मैनपुर, बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित विभिन्न संगठनो के लोग उपस्थित रहे।